Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 5:09 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल उर्वशी बोली- विज्ञापन में ऋषभ पर नहीं था निशाना 

बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल उर्वशी बोली- विज्ञापन में ऋषभ पर नहीं था निशाना 

Share this:

Bollywood actress and model Urvashi said – Rishabh was not targeted in the advertisement, Entertainment news, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Rishabh pant, Bollywood actor, Bollywood actress urwashi : बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल उर्वशी रौतेला ने एक विज्ञापन को लेकर हुए विवाद के बाद कहा कि उन्होंने किसी पर टिप्पणी नहीं की है। साथ कहा कि विज्ञापन में जो भी बातें कहीं गयी थीं वह स्क्रिप्ट का हिस्सा थीं। उर्वशी हाल ही में एक मेट्रोमोनियल ब्रांड के विज्ञापन में नजर आईं थीं। इसके एक वीडियो में उर्वशी ने अभिनेताओं, कारोबारियों, गायकों और क्रिकेटरों के बारे में बारे में कहा था। उर्वशी ने कहा, मैं कई लोगों से मिली, जिनमें बिजनेसमैन, एक्टर और कुछ क्रिकेटर भी हैं, साथ ही कहा कि इनमें से कई की लंबाई मुझसे कम है। वहीं इस विश्रापन को प्रशंसकों ने क्रिकेटर ऋषभ पंत से जोड़कर उर्वशी को ट्रोल किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उर्वशी ने वीडियो में बिना नाम लिए ऋषभ का मजाक उड़ाया है। उसी के बाद इस अभिनेत्री की ओर से ये बयान आया है। उर्वशी ने लिखा, यह ब्रांड द्वारा दी गई कॉमन स्क्रिप्ट है, न कि किसी की ओर इशारा, पॉजिटिविटी फैलाओ। जिम्मेदार होने के नाते, मैं समझती हूं कि ब्रांड के एंबेसडर के रूप में लोगों पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है।

Share this:

Latest Updates