Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Brazilian Footballer : मैच से पहले शारीरिक संबंध बनाने से मुझे होता था फायदा’, महान खिलाड़ी ने खोला अपना राज

Brazilian Footballer : मैच से पहले शारीरिक संबंध बनाने से मुझे होता था फायदा’, महान खिलाड़ी ने खोला अपना राज

Share this:

फुटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोमारियो ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम राज खोले हैं। हाल में वह सोशल मीडिया पर अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए थे। उनकी इस फोटो ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
ब्राजील के रिटायर्ड फुटबॉल खिलाड़ी रोमारियो की गिनती दुनिया के सबसे महान फुटबॉलर्स में होती है। 56 साल के रोमारियो ने theplayerstribune.com के एक लेख में अपनी जिंदगी के कई राज का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैच से पहले शारीरिक संबंध बनाने से उन्हें बहुत ज्यादा फायदा मिलता था। वह मैच खेलने से पहले ऐसा करने का भरसक प्रयास करते थे।

रोमारियो से 25 साल छोटी है उनकी प्रेमिका

फिलहाल रोमारियो अपनी उम्र से 25 साल छोटी एक इंफ्लूएंसर को डेट कर रहे हैं। इस वजह से सोशल मीडिया पर रोमारियो और उनकी प्रेमिका की काफी चर्चा हो रही है। बता दें कि रोमारियो फुटबॉल छोड़ने के बाद ब्राजील में राजनेता के तौर पर भी सक्रिय रहे हैं।
उनकी नई प्रेमिका का नाम मार्सेले सिओलिन (Marcelle Ceolin) है। मार्सेले सिओलिन 31 साल की हैं। रोमारियो ने कुछ समय पहले गर्लफ्रेंड के हाथों में हाथ डाले एक फोटो पोस्ट की थी। दोनों एक रैप फेस्टिवल में साथ दिखे थे।

रोमारियो ने तीन बार शादी कर चुके हैं। 2010 में तीसरी पत्नी Isabelle Bittencourt से शादी करने के 2 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे। रोमारियो कहते हैं कि आपको वह करना चाहिए, जिससे आपको लाभ होता हो। मेरे लिए सेक्स करना बहुत लाभदायक रहा है। कई बार तो मैं मैच के दिन बाकी खिलाड़ियों से अलग अपने घर पर रहता था। अगर मुझे महसूस होता था तो मैं मैच से ठीक पहले सुबह में अपनी पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसकी वजह से मैदान पर मैं शांत और हल्का मसहूस करता था।

कुत्ते से रोमारियो को लगता डर

जब रोमारियो 13 साल के थे, तब वह एक बार अपनी दादी से मिलने गए थे। तभी दो कुत्तों ने उन पर अटैक कर दिया था। इसकी वजह से रोमारियो कुत्तों से डरने लगे। हालांकि वे कहते हैं कि कुत्तों को वे सम्मान देते हैं और कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। लेकिन उन्हें कुत्तों से वास्तव में बहुत डर लगता है। रोमारियो कहते हैं कि वे मैच से पहले कभी भी रात को बाहर नहीं जाते थे। हालांकि, रविवार को मैच हो तो शुक्रवार की शाम बाहर निकलते थे। रोमारियो यह भी कहते हैं कि उन्होंने कभी स्मोकिंग नहीं की और ड्रग नहीं लिया. शराब भी नहीं की. एक बूंद भी नहीं। कौन कहता है कि फन के लिए आपको खुद को बर्बाद करना होगा?

रोमारियो की क्या है खास पहचान
29 जनवरी 1966 को जन्मे रोमारियो की खास पहचान सबसे शानदार गोल स्कोरर के तौर पर रही है। 1994 World Cup में उन्हें Golden Ball के खिताब से नवाजा गया था और ब्राजील ने ये टूर्नामेंट अपने नाम किया था।

Share this: