Brazilian footballer Robinho, accused of raping an Albanian woman, gets 09 years in jail, Global News, international news, sports news, crime news, Football news, Brazilian footballer Robinho : ब्राजील की एक अदालत ने रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी के स्टार फारवर्ड रहे रोबिन्हो को नौ साल जेल की सजा सुनाई है। रोबिन्हो को साल 2017 में एक अल्बानियाई महिला के बलात्कार के आरोप में इटली में नौ साल जेल की सजा सुनाई गई थी। उस समय रोबिन्हो ब्राजील भाग गया था। इटली और ब्राजीत के बीच प्रत्यर्पण करार नहीं होने से इटली ने उसे उसके देश में ही सजा दिये जाने की मांग की थी। इसपर ब्राजील की एक अदालत ने अब फैसला सुनाया है। अब इस फुटबॉलर को ब्राजील में जेल की सजा काटनी होगी। ब्राजील के सुपीरियर कोर्ट आफ जस्टिस के न्यायाधीशों ने रोबिन्हो की सजा को मान्य करने के लिए 9-2 से मतदान किया। सुपीरियर ट्रिब्यूनल आफ जस्टिस (एसटीजे) मामले में डाले गए 10 वोटों में से आठ रोबिन्हो की गिरफ्तारी और घरेलू धरती पर सजा काटने के पक्ष में थे। वहीं रोबिन्हो के वकील जोस एडुआर्डो एल्कमिन ने अदालत में कहा कि उनका मुवक्किल राष्ट्रीय संप्रभुता के आधार पर ब्राजील में पुनर्विचार चाहता है, जो देश के सर्वोच्च न्यायालय में संभावित अपील का संकेत देता है।
अल्बानियाई महिला से बलात्कार के आरोप में फंसे ब्राज़ीलियन फुटबॉलर रोबिन्हो को 09 साल की जेल
Share this:
Share this: