Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:47 PM

CRICKET : BCCI ने विराट कोहली को 10 दिनों का दिया आराम, बायो बबल…

CRICKET : BCCI ने विराट कोहली को 10 दिनों का दिया आराम, बायो बबल…

Share this:

Team India के पूर्व कैप्टन और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली को BCCI ने बायो बबल के कारण 10 दिनों के आराम पर भेज दिया है। इस तरह वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत की जीत होते ही भारतीय क्रिकेट टीम से विराट कोहली अलग हो गए। उन्हें टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले से आराम दिया गया है। PTI की रिपोर्ट बताती है कि कोहली को 10 दिनों का आराम दिया गया है।

आज अपने घर चले आए विराट कोहली

इससे पहले खबर आई थी कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज का हिस्सा भी नहीं होंगे। यह सीरीज लखनऊ में शुरू होगी। इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को बाकी दो मुकाबले खेले जाएंगे। पीटीआई ने बीसीसीआई से जुड़े एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा है, हां, कोहली 19 February को सुबह अपने घर चले गए। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने फैसला किया था कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले सभी रेगुलर खिलाड़ियों को समय-समय पर बायो बबल से ब्रेक दिया जाएगा, ताकि उनके वर्कलोड का मैनेजमेंट हो सके और मानसिक सेहत का ध्यान रखा जा सके।

Eden Garden में भारत की जीत में कोहली का बड़ा योगदान

आपको बता दें, ऋषभ पंत (नाबाद 52) और विराट कोहली (52) की शानदार पारी की वजह से कोलकाता के Eden Garden में 18 February को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को आठ रनों से हरा दिया। इसी के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 187 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। टीम की ओर से पंत और वेंकटेश अय्यर के बीच सबसे ज्यादा 35 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेस ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं अपने नाम कीं। वहीं, शेल्डन कॉटरेल और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया।

वेस्टइंडीज को मिला 187 रनों का लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम ने तीन विकेट खोकर 178 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने शानदार 22 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 30 गेंदे खेली। वहीं, दूसरे बल्लेबाज किल मेयर्स सिर्फ नौ रन बनाकर गेंदबाज चहल के ओवर में आउट हो गए। तीसरे और चौथे बल्लेबाज क्रमश: निकोलस पूरन के 41 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके की मदद से 62 रन और रोवमन पॉवल के 36 गेंदों में पांच छक्के और चार चौके की मदद से नाबाद 68 रन की बदौलत टीम ने लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन पूरन के आउट होने के बाद खेल भारतीय टीम की तरफ चला गया। पूरन के आउट होने के बाद किरोन पोलार्ड क्रीज पर आए लेकिन गेंदें कम होने की वजह से वह मैच में अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं दिखा पाए, उन्होंने तीन गेंदों में तीन रन बनाए। दूसरा मैच टीम द्वारा गंवाने के बाद वह 2-0 से तीन मैचों की सीरीज हार गई। भारतीय टीम के गेंदबाज रवि बिसनोई, यजुवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने एक -एक विकेट झटका। हालांकि, क्लीन स्वीप से बचने के लिए वेस्टइंडीज टीम तीसरे टी-20 मैच में जीत हासिल करने के लिए कड़ा अभ्यास करेगी।

Share this:

Latest Updates