Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 2:01 PM

CRICKET : दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दी जाएगी अंतिम विदाई

CRICKET : दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दी जाएगी अंतिम विदाई

Share this:

पूर्व आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हो के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MGC) पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी। विक्टोरिया राज्य के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को इस आशय की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शेन वार्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शेन वार्न की गत सप्ताह थाइलैंड में दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी। वह 52 वर्ष के थे। वार्न के परिवार ने बताया कि वे इससे पहले निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे।

एमसीजी विदाई देने की उचित जगह

एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘शेन वार्न को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती।’ एमसीजी पर ही वार्न ने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी। 2006 में अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बाक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर उन्होंने 700वां टेस्ट विकेट लिया था। वार्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले- बढ़े।

प्राकृतिक कारणों से हुई थी मौत

आपको बताते चलें कि थाईलैंड पुलिस ने कहा था कि पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनका निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ है। राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना पाथनाचारोन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर की रिपोर्ट वार्न के परिवार और आस्ट्रेलियाई दूतावास को भेज दी गई है। इसमें कहा गया कि वार्न के परिवार को इसमें कोई शक नहीं था कि उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। हालांकि बयान में मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। समुई अस्पताल के उप निदेशक सोंग्योत चायानिनपोरामेट ने कहा कि वार्न को कोरोना संक्रमण नहीं था और किसी तरह के आक्रमण या हत्या का संकेत नहीं मिला।

Share this:

Latest Updates