Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:39 AM

CRICKET : PSL-2022 के फाइनल में पहुंची मुल्तान Team, 27 फरवरी को लाहौर में होगा…

CRICKET : PSL-2022 के फाइनल में पहुंची मुल्तान Team, 27 फरवरी को लाहौर में होगा…

Share this:

Pakistan Super League (PSL) की मुल्तान टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है। उसने 23 फरवरी को खेले गए सेमीफाइनल मैच में लाहौर कलंदर को 28 रनों से मात दे दी चैंपियन मुल्तान टीम इस बार अपना खिताब बचाने के लिए फाइनल में उतरेगी। इस सीजन का फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को लाहौर में ही होगा।

हर तरह से भारी पड़ी रिजवान की टीम

पीएसएल का पहला सेमीफाइनल मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम मुल्तान और शाहीन शाह अफरीदी के नेतृत्व वाली टीम के बीच खेला गया। इसमें रिजवान की टीम शाहीन एंड कंपनी पर भारी पड़ी। 24 फरवरी को पीएसएल में एलिमिनेटर वन खेला जाएगा । यह मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच होगा। यह मुकाबला जीतने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जहां उसका मुकाबला लाहौर कलंदर से होगा। यह दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम की खिताबी भिड़ंत मुल्तान सुल्तान से 27 फरवरी को होगी।

मुल्तान टीम ने दिया 164 रनों का लक्ष्य

पहले सेमीफाइनल में शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर रिजवान एंड टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद मुल्तान टीम ने 2 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान रिजवान ने 51 बॉल पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली। रिली रोशौ ने 42 बॉल पर 65 रनों की पारी खेली। रोशौ ने पारी में 1 छक्का और 7 चौके जमाए। 164 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लाहौर टीम की शुरुआत ही खराब रही। टीम ने 50 रन के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद लाहौर एंड टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी और इस तरह उसने मैच गंवा दिया। रिजवान की टीम को आसानी से जीत मिल गई।

Share this:

Latest Updates