Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 7:44 AM

SPORTS : इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 50 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या बने मैन ऑफ द मैच

SPORTS : इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 50 रनों से हराया, हार्दिक पांड्या बने मैन ऑफ द मैच

Share this:

Cricket News : इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी-20 में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 50 रन से हरा दिया है। ये टीम इंडिया की टी 20 में इंग्लैंड में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले इंग्लैंड में खेले गए 2009 के वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 25 रन से हराया था।

8  विकेट पर इंडिया के 198 रन

मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.3 ओवर में 148 रन ही बना पाई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने लिये। उन्होंने 33 रन देकर 4 विकेट झटके। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रन भी बनाए। वो भारत के लिए एक मैच में अर्धशतक जमाने के साथ-साथ 4 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रोहित के बल्ले से 14 गेंद में 24 रन निकले, तो वहीं ईशान किशन 10 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों विकेट मोईन अली के खाते में आए।

एक ओवर में 2 विकेट

इंग्लैंड की पारी के दौरान एक ही ओवर में हार्दिक ने दो इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। 5वें ओवर के दूसरी गेंद पर हार्दिक ने डेविड मलान को क्लीन बोल्ड किया और ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया। इसके बाद 7वें ओवर में उन्होंने इंग्लैंड को एक और झटका दिया और जेसन रॉय को भी पवेलियन भेजा।

सूर्य कुमार ने 19 बॉल पर बनाए 39 रन

भारत की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 39 रन बनाए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंद में 33 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले।

जिस तरह दीपक खेल रहे थे, ऐसा लगा कि वो बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन टाइमल मिल्स ने उन्हें क्रिस जॉर्डन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।

Share this:

Latest Updates