Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 7:45 PM

CRICKET Women’s World Cup 2022: स्मृति और दीप्ति के दम पर भारत ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 81 रनों से हराया

CRICKET Women’s World Cup 2022: स्मृति और दीप्ति के दम पर भारत ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 81 रनों से हराया

Share this:

महिला विश्व कप क्रिकेट के पहले खेले जा रहे हैं अभ्यास मैचों में अब तक भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 81 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा के शानादार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 258 रन बनाए थे। मंधाना ने 66 और दीप्ति ने 51 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कप्तान मिताली राज ने 30,जबकि यास्तिका भाटिया ने 42 रन की पारी खेली।

177 रन ही बना पाई वेस्टइंडीज टीम

259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने विकेट पर उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में ही उसे डीएंद्रा डाटिन के रूप में पहला झटका लगा। डाटिन को मेघना ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद लगातार इंटरवल पर विकेट गंवाने वाली वेस्टइंडीज की टीम केवल 177 रन ही बना पाई।इस तरह भारतीय टीम ने अपना दूसरा वार्म अप मैच आसानी से जीत लिया।

इसके पहले दक्षिण अफ्रीका को हराया था

इससे पहले भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हराया था। इस मैच के दौरान स्मृति मंधाना चोटिल भी हो गई थीं। उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि अब वह फिट हैं और शानदार लय में नजर आ रही हैं। अब भारत को कोई भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी। अब टीम सीधे 6 मार्च को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा वर्ल्ड कप में भारी हैं। इससे पहले दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई है और दोनों ही बार जीत भारतीय महिला टीम के हाथ लगी है।

Share this:

Latest Updates