Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 6:45 AM

डीसीसीसी जूनियर ने माही क्लब को 176 रनों से हराया

डीसीसीसी जूनियर ने माही क्लब को 176 रनों से हराया

Share this:

Dhanbad news, Kumardhubi news, sports news, cricket news : कुमारधुबी कोलियरी खेल मैदान में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप तथा गर्ल्स एंड ब्वायज की मिक्स टीम माही क्रिकेट क्लब कुमारधुबी (अंडर 14 )  के बीच रविवार को प्रैक्टिस क्रिकेट मैच खेला गया। 30 ओवर के इस मैच में धनबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सौविक 59 ,आयुष 64 तथा आरान के आकर्षक 35 रन के बदौलत धनबाद की टीम ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 276 रन बनाए। कुमारधुबी के धनंजय ने चार तथा बबली और अभिनंदन  ने एक-एक विकेट लिए। 

100 रन पर ढेर हो गई माही क्रिकेट क्लब की टीम

जवाबी पारी खेलने उतरी माही क्रिकेट क्लब का कोई भी बल्लेबाज बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर सका। पूरी टीम महज 100 रन बनाकर आउट हो गई। माही क्रिकेट क्लब की ओर से सुमित ने  सर्वाधिक 18 रन बनाए। धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप के अनुराग ने 2 और आयुष 3 विकेट लिए। इस तरह डीसीसीसी ने इस मैच को 176 रन के भारी अंतर से जीत लिया। खेल के अंत में कुमारधुबी के पूर्व क्रिकेटर प्रो दीपक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर माही क्रिकेट क्लब के कोच कुंदन कुमार राज तथा भागीरथ रजवार मौजूद थे।

Share this:

Latest Updates