Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 8:37 PM

Dhanbad: शुभ पांडे की बेहतरीन पारी से डीसीसीसी ने एसकेपी देवघर को 23 रनों से हराया

Dhanbad: शुभ पांडे की बेहतरीन पारी से डीसीसीसी ने एसकेपी देवघर को 23 रनों से हराया

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad cricket news:  शुभ पांडे के बेहतरीन 63 रनों की बदौलत डीसीसीसी ने सीसीयू मैदान में खेले गए एक मैच में एसकेपी देवघर को 23 रनों से हराया।डीसीसीसी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। इसमें शुभ पांडे ने एक छक्का और 10 चौके की मदद से 63 रन बनाए, जबकि सौविक भट्टाचार्य ने 27 एवं मयंक ने 25 रनों का योगदान किया। देवघर की ओर से संजू ने तीन और यशराज ने दो विकेट लिए। 

देवघर की टीम 28 ओवर में 166 रन पर आउट

जवाब में देवघर की टीम 28 ओवर में 166 रन ही बना सकी। चमन ने 56 और रोहित ने 41 रन बनाए। डीसीसीसीसी की ओर से समर प्रताप सिंह, यशदीप और आदिल ने दो-दो विकेट लिए । इससे पहले बीसीसीएल के अधिकारी अरुण वर्मा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बाद में शुभ पांडे और चमन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । यह पुरस्कार डीसीसीसीसीसी के मुख्य कोच महादेव सिंह ने प्रदान किया। मैच के आयोजन में कोच मिथिलेश कुमार व पंकज पांडे आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Share this:

Latest Updates