Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 2:01 PM

Dhanbad: राजकमल सरस्वती विधा मंदिर के चार जूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूल खेल के लिए चयनित

Dhanbad: राजकमल सरस्वती विधा मंदिर के चार जूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्कूल खेल के लिए चयनित

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand education project council,SGFI judo trial : झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल के तत्वावधान मे रांची के खेलगांव स्थित गणपत राय इंडोर स्टेडियम मे आयोजित राज्य स्तरीय SGFI जूडो ट्रायल मे राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के चार जूडोकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्कूल खेलों मे भाग लेने की पात्रता हासिल कर ली है। चयनित खिलाड़ी 21 दिनों के शिविर मे भाग लेकर अपना दमखम दिखायेंगे। चयनित खिलाड़ियों में विकास कुमार, मोहन कुमार पांडेय, यश राज व सम्भवी कुमारी शामिल हैं। टीम कोच पप्पू कुमार व टीम मैनेजर अर्चना सिंह को बनाया गया है। विधालय के जूडो खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा,उप प्राचार्य मनोज कुमार, उमा मिश्रा, प्रभारी कमल नयन,पार्थ् सारथी सरकार, प्रतिमा चौबे ने अपनी शुभकामनांए दी हैं।

Share this:

Latest Updates