Dhanbad news, Dhanbad sports news, seventh national gatka championship : धनबाद। गुवाहाटी स्थित साई सेंटर के कर्मवीर नवीन चन्द्र बारडोलिया इंडोर स्टेडियम मे आयोजित 7 वीं राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप का 4 से 6 अगस्त तक शानदार आयोजन किया गया.
इसकी जानकारी देते हुए गतका एशोसियेशन ऑफ झारखंड की सचिव विद्या ने बताया कि 4 अगस्त को चैम्पियनशिप का उद्घघाटन आसाम के राज्यपाल गुलाब चन्द्र कटारिया ने किया.इस अवसर पर स्थानीय विधायक, गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव बलजीन्दर सिंह तुर, आसाम गतका संघ के अध्यक्ष वा महासचिव, राष्ट्रीय कोडिनेटर् दिलीप सिंह उपस्थित थे.
आसाम की सांस्कृतिक विरासत का भव्य प्रदर्शन कलाकारो ने किया साथ ही गतका का शानदार प्रदर्शन भी हुआ.
गतका एशोसियेशन ऑफ झारखंड से 90 सदस्यीय दल इस प्रतियोगिता मे सम्मिलित हुई. जिसका नेतृत्व सचिव विद्या , राजीव सिंह (बोकारो ), आरती कुमारी,पंचम शर्मा,पप्पू कुमार (धनबाद),सुमित बर्मन ( पलामु) ने किया.
झारखंड गतका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत व समूह वर्ग में 2 स्वर्ण, 3 रजत व 7 कांस्य पदक जीत कर झारखंड का मान बढाया.विजेता खिलाड़ी इस प्रकार है.
स्वर्ण पदक :
1,अनामिका मेहता (सिंगल सोटी)
2,अंशिका कुमारी (टीम सिंगल सोटी)
रोस नाग ” ” “
अनामिका मेहता ” ” “
रजत पदक
1,अंशिका वर्मा (टीम फरी सोटी)
अग्रीया प्रियदर्शनी ” ” “
हर्षिका रानी ” ” “
2,आर्यन पांडेय (टीम फरी सोटी)
रिषुराज दांगी ” ” “
शुभम सिंह ” ” “
3,आर्यन पांडेय ( व्यक्तिगत फरी सोटी)
कांस्य पदक
1,मोहन कुमार पांडेय ( व्यक्तिगत फरी सोटी )
2,काजल कुमारी ( व्यक्तिगत सिंगल सोटी )
3,माया कुमारी (टीम सिंगल सोटी)
श्रेया परीरा
रिषिका कुमारी.
4,डी.कार्तिकेय (व्यक्तिगत डेमो)
5,शौर्य शंकर (टीम सिंगल सोटी)
राजवीर ठाकुर
हर्ष राज
6,शुभम कुमार यादव (टीम डेमो)
विष्णु कुमार सिंह
शात्विक पांडेय
आदित्य गुप्ता
देव कुमार राय
तरूण कुमार
रूझान
मंजीत कुमार साहु
7, ( टीम सिंगल सोटी)
रोहित कुमार श्रीवास्तव
रौशन कुमार
सात्विक कुमार