Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 3:26 PM

ICC RANKING : T-20 में राहुल टाप-5 में, वनडे में कोहली दूसरे व रोहित तीसरे पायदान पर

ICC RANKING : T-20 में राहुल टाप-5 में, वनडे में कोहली दूसरे व रोहित तीसरे पायदान पर

Share this:

Team India के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली 16 February को जारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पुरुष टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: चौथे और 10वें स्थान पर बने हुए हैं। आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान गिरकर सातवें स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कानवे एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों और ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप टेन में कोई इंडियन प्लेयर नहीं

गेंदबाजों और आलराउंडरों की सूची में कोई भी भारतीय शीर्ष-10 में शामिल नहीं है। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हाल के अच्छे प्रदर्शन के कारण गेंदबाजी रैकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी इस सूची में शीर्ष पर हैं।

वनडे में बाबर आजम टॉप पर

वनडे रैकिंग में कोहली और रोहित शर्मा बल्लेबाजी में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव की रैंकिंग में सुधार हुआ है। सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 64 और अय्यर ने तीसरे वनडे में 80 रन बनाकर भारत की सीरीज में 3-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। रिषभ पंत ने भी तीसरे मैच में अर्धशतक जड़ा था जिससे वह 469 अंकों के साथा 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट टॉप पर, भारत के बुमराह 7 वें नंबर पर

गेंदबाजों की सूची में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सातवें स्थान पर बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा 50 स्थान की छलांग लगाकर 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने तीन मैचों में दो- दो विकेट लिए। इससे उन्हें फायदा हुआ और वे शीर्ष 20 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के स्टार शाकिब अल हसन आलराउंडरों की सूची में चोटी पर हैं।

Share this:

Latest Updates