भारत – श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को जोरदार झटका लगया है। टीम के दो महत्वपूर्ण क्रिकेटर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और गेंदबाज दीपक चाहर के इस सीरीज में अब नहीं खेल पाएंगे।
24 फरवरी को लखनऊ में होगा पहला मैच
टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनका क्लीन स्वीप किया है। अब टीम इंडिया को श्रीलंका के विरुद्ध तीन मैचों की टी-20 क्रिकेट सीरीज में उतरना है। सीरीज का शुरुआती मुकाबला लखनऊ में 24 फरवरी गुरुवार को खेला जाना है। इस सीरीज से पहले सूर्यकुमार और दीपक चाहर के चोटिल होने की खबर चिंताजनक है। यह दोनों ही क्रिकेटर टी-20 टीम में अहम योगदान दे रहे हैं।
सूर्य कुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। इसकी वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार चोट लगी थी। फिलहाल उनके चोट की गंभीरता को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है।
दीपक चाहर को है हैमस्ट्रिंग इंजरी
दूसरी ओर गेंदबाज दीपक चाहर लखनऊ में प्रैक्टिस के दौरान मंगलवार असहज नजर आए। वह भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए। दीपक चाहर की चोट को लेकर बताया जा रहा है कि वह अब 5 से 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे।