Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL 2022: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने न खेलने का लिया फैसला

IPL 2022:  गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने न खेलने का लिया फैसला

Share this:

गुजरात टाइटंस को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आगाज से पहले बड़ा झटका लगा है। बता दें कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन राय ने आइपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। राय को मेगा आक्शन के दौरान टीम ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था। राय ने पिछले हफ्ते अपने फ्रेंचाइजी को इस बारे में सूचना दे दी थी। हालांकि टीम की तरफ से उनके रिप्लेसमेंट के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

दूसरी बार आईपीएल में किया ऐसा

ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब जेसन राय ने आईपीएल में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापस ले लिया हो। इससे पहले राय को 2020 में दिल्ली कैपिटल की टीम ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीदा था। लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था। उनका आइपीएल न खेल पाना गुजरात की टीम के लिए झटका इसलिए भी है, क्योंकि वर्तमान में राय शानदार फार्म में चल रहे हैं। पीएसएल 2022 में राय ने 170.22 की स्ट्राइक रेट और 50.50 की औसत से खेलते हुए 303 रन बनाए थे। राय ने दो अर्धशतक के अलावा एक शतक भी लगाया था। आपको बता दें कि इस बार आइपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही है और गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

भारत में उन्हें बायो बबल में रहना पड़ता है

यदि राय आइपीएल में खेलते तो इस दौरान उन्हें बायो बबल में रहना होता और वो अपने परिवार से दूर हो जाते। राय अभी जनवरी में ही दूसरे बच्चे के पिता बने हैं। उनके पीछे ये भी एक कारण हो सकता है कि वो अपने परिवार से इतने लंबे समय तक दूर नहीं रहना चाहते हैं। राय की बात करें तो गुजरात आइपीएल में उनकी चौथी टीम है। उन्होंने 2017 में गुजरात लायन्स, 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स और 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आइपीएल खेला था।
हालांकि 2021 में जेसन राय पहले अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाद में उन्हें शामिल कर लिया गया था। राय के आइपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 13 मैचों में 29.90 की औसत से 329 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है।

Share this: