श्रीलंकाई पूर्व तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी सत्र के लिए राजस्थान रायल्स ने अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। राजस्थान रायल्स ने इसके अलावा पैडी अप्टन के भी टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ने की घोषणा की। श्रीलंका की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 340 मैचों में 546 विकेट लेने वाले मलिंगा रायल्स के तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे। मलिंगा ने अपनी जिम्मेदारी संभालने के बाद कहा कि आइपीएल में वापसी करने पर मुझे शानदार अहसास हो रहा है। मेरे लिए राजस्थान रायल्स में शामिल होना सम्मानजनक है। हमारे पास जो तेज गेंदबाजी इकाई है, उसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं सभी तेज गेंदबाजों को उनके खेल की योजना और उनके विकास में मदद करने को लेकर आशान्वित हूं।’
आईपीएल में मलिंगा के 122 मैचों में 170 विकेट
पांच बार आईपीएल चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके 38 वर्षीय मलिंगा ने इस टी-20 लीग में 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं। पिछले साल की तरह श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा रायल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे। सत्र से इतर वह रायल्स के क्रिकेट निदेशक बने रहेंगे। दक्षिण अफ्रीकी अप्टन की रायल्स की टीम में वापसी हुई है। वह पहले 2013 से 2015 के बीच टीम के कोच थे और फिर 2019 में वह टीम के साथ जुड़े। 2013 से 2015 के बीच टीम लगातार शीर्ष-चार में पहुंची। वह टीम के साथ शुरुआती चार सप्ताह तक होंगे और उसके बाद वह आनलाइन टीम को मदद करेंगे।
आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं मलिंगा
बताते चलें कि लसिथ मलिंगा आइपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं और अब तक उनके नाम पर सबसे ज्यादा विकेट दर्ज है। लसिथ मलिंगा ने आइपीएल में अपना करियर 2009 में शुरू किया था और 2019 तक वो इस लीग में खेलते रहे। हालांकि इस दौरान वो 2016 सीजन में नहीं खेले थे। आइपीएल में खेले 9 सीजन में उन्होंने कुल 122 मैच खेले और इस दौरान कुल 170 विकेट लिए। मलिंगा अब भी आइपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा था और उन्होंने एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल एक बार जबकि चार विकेट लेने का कमाल 6 बार किया था।