Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 6:29 PM

जम्मू कश्मीर के खिलाफ झारखंड मजबूत स्थिति में

जम्मू कश्मीर के खिलाफ झारखंड मजबूत स्थिति में

Share this:

झारखंड के अर्जुन प्रियदर्शनी ने 150 रन बनाने के बाद 5 विकेट भी झटके

Vijaywada news : जम्मू कश्मीर के खिलाफ यहां चल रहे हैं तीन दिवसीय विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन झारखंड मजबूत स्थिति में है।  एक पारी से विजय हासिल करने के लिए झारखंड को केवल दो विकेट चाहिए ,जबकि जम्मू कश्मीर को पारी की हार से बचने के लिए अभी 116 रन और बनाने हैं जबकि उसके मात्र दो विकेट बचे हुए हैं।

पहली पारी में जम्मू कश्मीर ने 129 में बनाए थे

पहली पारी में जम्मू कश्मीर ने मात्र 129 में बनाए थे । जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 365 रनों पर समाप्ति की घोषणा कर दी । झारखंड की ओर से अर्जुन प्रियदर्शी ने एक छक्का एवं 18 चौके की मदद से 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली ।जबकि राजवीर ने 7 चौके मदद से 60 रन बनाए। साकेत सिंह ने 43 रनों का योगदान किया । अर्जुन और राजवीर ने पांचवें के विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी निभाई। जम्मू कश्मीर की ओर से हरसीरत सिंह ने तीन एवं अभिरूप दास ने दो विकेट लिए । पहली पारी में 236 रनों से पिछड़ने के बाद जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 120 रन बनाए। करणवीर ने 24 एवं ए मेहता ने 38 रन बनाए। झारखंड की ओर से अर्जुन प्रियदर्शी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि आयुष ने 23 रन देकर दो विकेट लिया।

Share this:

Latest Updates