Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 12:15 AM

अभी-अभी : पहलवानों से मिलने जंतर- मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी, उनकी मांगों का किया समर्थन, बृजभूषण को रिजाइन…

अभी-अभी : पहलवानों से मिलने जंतर- मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी, उनकी मांगों का किया समर्थन, बृजभूषण को रिजाइन…

Share this:

National News Update, Delhi, Priyanka Gandhi Arrived Dharna Place Women wrestlers :पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शनिवार सुबह जंतर मंतर पहुंचीं। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ रहे। 

विनेश, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया से बात की। प्रियंका करीब आंधा घंटा धरना स्थल पर रुकीं। जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का शनिवार को सातवां दिन है। शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पहलवानों का धरना जारी है।

नहीं मिली है एफआईआर की कॉपी

प्रियंका गांधी ने पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा, 2 एफआईआर दर्ज हुए हैं लेकिन कॉपी नहीं मिली है। जब दो एफआईआर दर्ज हुए है तो कॉपी क्यों नहीं दी। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जांच चल रही है तो अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा, बहुत सारी लड़कियां हैं जिनके साथ ऐसा हुआ है। मैं समझना चाहती हूं ति सरकार इनको क्यों बचा रही है। प्रधानमंत्री से मेरी कोई उम्मीद नहीं है। मेडल लेकर आए तो घर बुलाया, अब क्यों नहीं बुला रहे हैं। इस आदमी (बृजभूषण शरण सिंह) को बचाने के लिए इतना क्यों किया जा रहा है।

 बजरंग पुनिया का आरोप

रेसलर बजरंग पूनिया ने सुबह आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस परेशान कर रही है। रात में खाना खाते वक्त बिजली काट दी गई। वहां खड़े पानी के टैंकरों को भी ले जाया गया। पब्लिक टॉयलेट को भी पुलिस ने दूसरी जगह भिजवा दिया।

Share this:

Latest Updates