Sports news, legend Cricket league, Irfan Pathan, Gautam Gambhir, Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news: रांची के जेएससीए (jsca) क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए लीजेंड क्रिकेट लीग सीजन के पहले मैच में भीलवाड़ा के कप्तान इरफान पठान अपने बल्ले से धमाल मचाया। इरफान ने ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि 19 गेंदों की पारी में नौ गगनचुंबी छक्के भी जड़े। इरफान ने 63 रनों की पारी खेल टीम को तीन विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में कप्तान गौतम गंभीर की तूफानी पारी (63) व क्रिक एडवर्ड के शानदार अर्धशतक (59) की बदौलत इंडियन कैपिटल्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भीलवाड़ा की टीम ने 19.2 ओवरों में सात विकेट पर 229 रन बना लिए। इरफान पठान को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। भीलवाड़ा के लिए जिम्बाब्वे के सोलोमोन मायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में नौ चौके व तीन छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। यूसुफ पठान 16 रन बनाकर आउट हुए। राबिन बिष्ट ने 30 रनों का योगदान दिया। इंडिया कैपिटल्स की ओर से श्रीलंका के पूर्व श्रीलंकाई गेंदबाज उडाना ने तीन विकेट लिए। इसमें तिलरत्ने दिलशान का भी विकेट शामिल है जिसे उन्होंने अपनी ही गेंद पर शानदार तरीके से कैच लपक कर पवेलियन भेजा। दिलशान एक रन ही बना सके।
गौतम गंभीर व क्रिक एडवर्ड की शानदार पारी
इससे पूर्व गौतम गंभीर व क्रिक एडवर्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की भागीदारी निभाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस जोड़ी को राहुल शर्मा ने गंभीर को आउट करके तोड़ा। गंभीर ने 35 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके व एक छक्का जड़ा। क्रिक एडवर्ड ने 31 गेंदों पर पांच चौके व चार छक्कों की पारी खेल राहुल शर्मा के शिकार बने। इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बेंक डंक ने 16 गेंदों पर तीन चौके व तीन छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। एश्ले नर्स ने 20 गेंदों पर दो चौके व तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। डंक को अनुरीत सिंह ने जबकि नर्स को इरफान पठान ने आउट किया। भीलवाड़ा की ओर से अनुरीत सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने 29 रन देकर चार विकेट लिए। राहुल शर्मा को दो व इरफान पठान को एक सफलता मिली।