World Cup Cricket 2023 , sports news, cricket news, ICC World Cup 2023 : आईसीसी विश्व कप 2023 की मेजबानी के लिए भारत तैयारी पूरी कर चुका है। टूर्नामेंट का उद्घाटन 5 अक्टूबर को होगा। टूर्नामेंट को लेकर कई टीमों का भारत आना प्रारंभ हो चुका है। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली कई टीमों का अभी ऐलान नहीं हुआ है। इस कारण कुछ टीमें देर से भारत आएंगी। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्व कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है।
पुरस्कार में दिए जाएंगे 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
आईसीसी ने शुक्रवार को क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए कुल 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा है। विश्वकप का खिताब जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर (33.17 करोड़ रुपए) का इनाम मिलेगा। उपविजेता टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (16.59 करोड़ रुपए) मिलेंगे। आपको बता दें कि विश्व कप क्रिकेट 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
राउंड रोबिन लीग में सभी टीमें एक – दूसरे से भिड़ेगी
वर्ल्ड कप इस बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट पर खेला जाएगा। ग्रुप चरण में सभी 10 टीमें एक- दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इनमें से शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। इस बार ग्रुप स्टेज के मैच जीतने पर भी इनाम की घोषणा की गई है। हर मैच में जीत के बाद टीमों को 40 हजार डॉलर ( 33.17 लाख रुपए) दी जाएगी। जो टीमें नॉकआउट दौर में पहुंचने में विफल रहेंगी, उनमें से हर टीम को 100,000 अमेरिकी डॉलर (82.92 लाख रुपए) मिलेंगे। विश्व कप जीतने के लिए कई टीमें तैयार हैं।
क्रिकेट विश्व कप में इस बार कुल 48 मैच खेले जाएंगे
इस बार विश्वकप के मुकाबले 10 स्थानों पर होंगे। इस दौरान कुल 48 मैच आयोजित होंगे। पांच अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा। विश्व कप की शुरुआत से पूर्व प्रत्येक टीम 46 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार होने के लिए दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।