National news, international news, Global News, Olympic 2028, now cricket in Olympic, sports news : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी ! मुम्बई में चल रही इंटरनेशनल ओलम्पिक कमिटी की बैठक में सन् 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिलिस में होनेवाले ओलम्पिक गेम्स में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर शामिल करने का निर्णय ले लिया गया है। क्रिकेट के अलावा 04 अन्य खेलों को भी इस ओलम्पिक गेम्स में शामिल किया गया है। बता दें कि 128 साल के बाद ओलम्पिक गेम्स में क्रिकेट की वापसी हो रही है। सन् 2028 में अमेरिका में होनेवाले ओलम्पिक गेम्स में क्रिकेट के अलावा जिन 04 खेलों को शामिल किया गया है, उनमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल और लैक्रोस हैं। इन खेलों को लेकर सहमति पहले ही बन गयी थी, जिसकी आधिकारिक घोषणा 16 अक्टूबर को कर दी गयी। क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में खेला जायेगा, जिसमें हर ओलम्पिक होस्ट सिटी को किसी भी खेल को शामिल करने के लिए कुछ सालों पहले ही इसकी अनुमति लेनी होती है। मुम्बई में आयोजित आईओसी की बैठक में थॉमस बाच ने इन खेलों को शामिल करने की घोषणा की।
ग्लोबल स्पोर्ट्स बनाने में आईसीसी को मिलेगी मदद
ओलम्पिक में क्रिकेट की 128 साल की वापसी के बाद इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एक बड़ी जीत मानी जा रही है। इससे क्रिकेट को एक ग्लोबल स्पोर्ट्स बनाने में उन्हें काफी मदद मिलेगी। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट के इवेंट को आयोजित किया गया था। वहीं, लॉस एंजिलिस में होनेवाले ओलम्पिक गेम्स में पुरुष और महिला दोनों के क्रिकेट इवेंट के मुकाबले खेले जायेंगे। इसमें अभी 06-06 टीमों को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है, जिन्हें रैंकिंग के आधार पर क्वालीफिकेशन मिलेगा।