Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 1:39 PM

रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल : इलेक्ट्रिक एवं कैरेज एंड बेगन की टीम विजयी 

रेलवे अंतर विभागीय फुटबॉल : इलेक्ट्रिक एवं कैरेज एंड बेगन की टीम विजयी 

Share this:

Dhanbad news : रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में इलेक्ट्रिक ओ पी ने कमर्शियल टीम को पांच गोल से पराजित किया। इलेक्ट्रिक ओपी के आलोक राज दो गोल, बी एस हेंब्रम दो गोल, राजू मंडल ने एक गोल किए।

पेनल्टी शूटआउट में हुआ फैसला 

दूसरा मैच मैं कैरज एंड वैगन ने पेनल्टी शूटआउट में एस एंड टी टीम को तीन गोल से पराजित किया। कैरिज एंड वैगन के सी एम झा, राकेश टुडू व विनय सिंह ने गोल किया।

तीसरे मैच में पर्सनल की टीम ने टीआरएस गोमो को छह गोल से पराजित किया पर्सनल के हरमंदीप तीन गोल , लवदीप दो गोल एवं उमेश कुमार एक गोल किया।

इंजीनियरिंग बनाम आरपीएफ का मैच ड्रॉ 

अंतिम मैच में इंजीनियरिंग बनाम आरपीएफ का मैच 1–1 गोल की बराबरी पर समाप्त होने के बाद पेनल्टी शूटआउट (टाई ब्रेकर) में आरपीएफ की टीम ने इंजीनियरिंग टीम को 3-2 से पराजित किया। आरपीएफ के अवनी सिंह, संजीव सिंह चुरका मरांडी व बिट्टू कुमार ने गोल किया। इंजीनियरिंग टीम के मनसा राम हेंब्रम एवं नागेश्वर कुमार ने गोल किया। इस अवसर मैदान में सीनियर डीएसटीइ गौतम गुप्ता, सीनियर डीएइएन टु आशीष कुमार, डी वाइ.सीइ कंस्ट्रक्शन मनीष कुमार उपस्थित थे निर्णायक की भूमिका संजय हेंब्रम, सुदन लाल सोरेन, चिंटू हाजरा, जेवियर टुडु, धनपति पांडे ने निभाई।

Share this:

Latest Updates