Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 5:00 PM

रूस ने अमेरिकी महिला बास्केटबॉल ओलंपिक चैंपियन को किया Arrest, नशीला पदार्थ पाए जाने का…

रूस ने अमेरिकी महिला बास्केटबॉल ओलंपिक चैंपियन को किया Arrest, नशीला पदार्थ पाए जाने का…

Share this:

Ukraine Crisis (यूक्रेन संकट) के बीच रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ाने वाली एक और खबर आई है। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने अमेरिकी ओलंपिक बास्केटबॉल चैंपियन (US women’s basketball Olympic champion) को गिरफ्तार कर लिया है। रूस की संघीय अपराध सेवा ने 5 मार्च को जारी एक बयान में कहा कि न्यूयॉर्क से आए एक अमेरिकी नागरिक के पास से नशीला पदार्थ लेने वाली वेप्स और विशेष गंध वाला पदार्थ पाया गया है। बयान के मुताबिक, विशेषज्ञ ने पाया कि ये नशील द्रव्य हैश ऑयल था। हालांकि इसमें जेल में भेजी गई महिला की पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन ये कहा है कि वो यूएस नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की सदस्य रही है।

5 से 10 साल की हो सकती है सजा

साथ ही अमेरिकी बास्केटबॉल टीम की दो बार की ओलंपिकचैंपियन रही है। हालांकि रूसी समाचार एजेंसी तास ने एक जांच अधिकारी के हवाले से खिलाड़ी की पहचान ब्रिटनी ग्रिनर (Brittney Griner) के तौर पर की है। कस्टम अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार महिला को 5 से 10 साल की जेल हो सकती हैकई महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी यूरोपीय लीग में भी खेलते हैं, इसमें रूसी और यूक्रेनी लीग भी शामिल हैं।

Share this:

Latest Updates