Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 6:52 AM

SHOTOKAI BELT GRADING TEST :कियु ग्रेडिंग मे रुद्रनील चक्रवर्ती वह दीपिका हेम्ब्रम का शानदार प्रदर्शन, अंकित, सजल और सुरुचि को ब्लैक बेल्ट सोदान

SHOTOKAI BELT GRADING TEST :कियु ग्रेडिंग मे रुद्रनील चक्रवर्ती वह दीपिका हेम्ब्रम का शानदार प्रदर्शन, अंकित, सजल और सुरुचि को ब्लैक बेल्ट सोदान

Share this:

इंटरनेशनल शोतोकाई कराटे डो ओर्गानाईजेसन के तत्वावधान में मंगलवार को झारखंड शोतोकाई कराटे संघ द्वारा आयोजित कराटे ट्रेनिंग तथा ग्रेडिंग प्रोग्राम का आयोजन धनबाद जिला के पाथरडीह स्थित शोतोकाई कराटे क्लब मे संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति मे झारखंड शोतोकाई कराटे संघ के महासचिव सेंसई राजा विश्वकर्मा ने बताया की इस कराटे ट्रेनिंग तथा ग्रेडिंग प्रोग्राम में सभी कराटे खिलाडियों का प्रदर्शन के आधार पे 3 खिलाडियों को ब्लेक बेल्ट सोदान तथा 19 खिलाडियों को विभिन्न कलर बेल्ट मे प्रोन्नति किया गया।

अनुपम महता ने निभाई मुख्य परीक्षक की भूमिका

कियु बेल्ट ग्रेडिंग मे रुद्रनील चक्रवर्ती तथा दीपिका हेम्ब्रम का शानदार प्रदर्शन रहा जवकि ब्लेक बेल्ट सोदान ग्रेडिंग मे अंकित , सजल तथा सुरुचि का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा । ट्रेनिंग और ग्रेडिंग प्रोग्राम के संचालन इंटरनेशनल शोतोकाई कराटे डो ओर्गानाईजेसन के मुख्य परीक्षक क्योशि अनुपम माहाता ने किया, जवकि उनके सहायक के रूप सेंसई प्रशांत प्रसाद, सेंसई राकेश पाण्डे, सेंसई जीतू महतो, सेंसई संतोष मुर्मू तथा सेंसई सौरभ कुमार उपस्थित रहें।
सफल खिलाडियों के नाम इस प्रकार :- योलो बेल्ट – रोहित कुमार महतो, जयदेव हेम्ब्रम, कृष्णा हाँसदा, राकेश हाँसदा, तनुष्का दत्ता, विश्वजित सरकार, सत्यम हजारी तथा कुमार हर्ष।

कुछ कराटेकार को कौन बेल्ट मिला

ओरेंज बेल्ट :- रूद्रनील चक्रवर्ती, सुभोजीत चटर्जी तथा
प्रतुष्या चक्रवर्ती ।

ब्लू बेल्ट :- रोहित गोराई

मेरून बेल्ट :- दीपिका हेम्ब्रम

ब्राउन बेल्ट तृतीय कियु :- सुरेंद्र कुमार यादव, रोहित कर्मकार, रौनक विश्वकर्मा, देव विश्वकर्मा तथा आभा कुमारी।

ब्राउन बेल्ट प्रथम कियु :- सूरज शर्मा

ब्लेक बेल्ट सोदान :- अंकित विश्वकर्मा, सजल दत्ता तथा सुरुचि कुमारी।

Share this:

Latest Updates