Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 9:24 AM

द. अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज पहुंचे राम मंदिर 

द. अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज पहुंचे राम मंदिर 

Share this:

South African cricketer Keshav Maharaj reached Ram temple, IPL 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए भारत पहुंचे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज ने अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। केशव महाराज अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) कैंप से जुड़ने के बाद सीधे भगवान राम के मंदिर पहुंचे। इस क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अयोध्या दौरे की एक तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने लिखा, सभी को जय श्री राम का आशीर्वाद। इससे पहले केशव ने 22 जनवरी को राम मंदिर के अभिषेक से पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्होंने कहा था, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार कर रहा हूं। यह सभी के लिए शांति और ज्ञान लाए। जब भी भारत जाउंगा मंदिर में दर्शन करुंगा। केशव महाराज आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ टीम के साथ प्रशिक्षण लेने के लिए तैयार हैं पर वह टीम के आधिकारिक सदस्य नहीं रहेंगे।  

Share this:

Latest Updates