Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

SPORTS : अगले साल IOC Session की मेजबानी करेगा इंडिया, 40 साल में पहली बार…

SPORTS : अगले साल IOC Session की मेजबानी करेगा इंडिया, 40 साल में पहली बार…

Share this:

India अगले साल यानी 2023 में इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल (International Olympic Council) के सत्र की मेजबानी करेगा। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि की बात है कि देश ने IOC के अगले Session के लिए बोली जीत ली है। बीते 40 वर्षों में यह पहला मौका होगा, जब आईओसी का सत्र भारत में होगा। आईओसी का 139वां सत्र साल 2023 में प्रस्तावित है, जिसकी बोली भारत ने जीत ली है। इंडिया में इसका आयोजन मुंबई में होगा।

इंडिया को मिले 76 में 75 वोट

आईओसी की सदस्य नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ. नरिंदर बत्रा, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (बीजिंग 2008, निशानेबाजी) अभिनव बिंद्रा की मौजूदगी वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आईओसी सत्र के दौरान वर्चुअल रूप से आईओसी सदस्यों के सामने बोली प्रस्तुति की और भारत को 2023 में होने वाली आईओसी सत्र की मेजबानी को लेकर हुए मतदान में वैध 76 वोटों में से 75 वोट मिले। 2023 सत्र मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में होगा। आपको बता दें, भारत में चार दशकों बाद आईओसी सत्र का आयोजन होगा। पिछला आयोजन 1983 में हुआ था।

Share this: