Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:58 PM

SPORTS : इंडियन टेनिस स्टार सानिया ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में किया Enter, कहा….

SPORTS : इंडियन टेनिस स्टार सानिया ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में किया Enter, कहा….

Share this:

Indian Tennis स्टार सानिया मिर्जा के खेल कौशल और एनर्जी का असर बरकरार है। उन्होंने 17 February को दुबई टेनिस चैंपियनशिप के डबल्स के सेमीफाइनल में एंटर कर लिया। इस टूर्नामेंट सानिया की जोड़ीदार के रूप में चेकरिपब्लिक की Lucie Hradecká उतरीं और दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की है। दोनों ने क्वार्टर फाइनल में जापान की Shuko Aoyama और सर्बिया की Aleksandra Krunic को हराया है। गौरतलब है कि 35 साल की सानिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद संन्यास को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह इस साल के बाद टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगी।

खुद से प्यार करना चाहिए

सानिया ने यह मैच सीधे सीधे सेटों में 7-5 और 6-3 से जीत लिया। यह मैच जीतने के बाद सानिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस फनी वीडियो में सानिया मिर्जा ने एडिटिंग के माध्यम से खुद को एक बच्ची का लुक दिया है। सानिया इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कि खुद से प्यार करना चाहिए। उनके इस वीडियो को अब तक 24,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर सानिया के 8.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Share this:

Latest Updates