होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार कराएगा रेफरी सेमिनार, देशभर के प्रतिभागी लेंगे भाग

IMG 20240724 030947

Share this:

– 3 अगस्त से शुरू होगा दो दिवसीय सेमिनार

– उत्तीर्ण प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र

– जोरों पर है रेफरी सेमिनार की तैयारी

Motihari news: शहर अंतर्गत खेल भवन, राजा बाजार में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार 3 अगस्त से दो दिवसीय रेफरी सेमिनार का आयोजन करेगा। इसको लेकर एसोसिएशन की तैयारी जोरों पर है। सेमिनार में निर्णायक की भूमिका निभाने को इच्छूक सूबे सहित देशभर के सीनियर प्लेयर व कोच शिरकत करेंगे। सेमिनार में उत्तीर्ण परीक्षार्थी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार ‘इंडिया ताइक्वांडो’ ने ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार को रेफरी सेमिनार के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है। सेमिनार में बंगाल, यूपी सहित देशभर के सौ से अधिक सीनियर प्लेयर व कोच भाग लेंगे।

उत्तीर्ण प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र

दो दिवसीय सेमिनार में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद इंडिया ताइक्वांडो की ओर से किसी भी वर्ग या कैटेगरी में आयोजित चैंपियनशिप में वह निर्णायक की भूमिका में वह नजर आएंगे। सेमिनार में मुख्य प्रशिक्षक प्रतिभागियों को प्रेक्टिकल व लिखित दोनों रूप से परखेंगे। इसमें सफल होने पर ही उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रतिभागियों को इंडिया ताइक्वांडो की ओर से प्रमाण पत्र मिलेगा।

आत्मरक्षा के मूल सिद्धांतों का भी मिलेगा प्रशिक्षण

महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सेमिनार में प्रतिभागियों को पंच, किक, ब्लाक व आत्म रक्षा के मूल सिद्धांत आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उनको परीक्षा देनी होगी। परीक्षा प्रेक्टिकल व लिखित दोनों रूप से होगी।

 पीटर फर्नांडीस होंगे मुख्य प्रशिक्षक

सेमिनार में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका में पीटर फर्नांडीस होंगे, जो इंडिया ताइक्वांडो के इंटरनेशनल रेफरी है। महासचिव ने बताया कि यह दो दिवसीय सेमिनार मील का पत्थर साबित होगा। यह सेमिनार में ताइक्वांडो खेल के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में देश को निर्णायक देने में सफल रहेगा।

इंडिया ताइक्वांडो को दी बधाई

सेमिनार की ताइक्वांडो एसोसिएशन की मिली मेजबानी पर ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजीव सिंह के अलावा ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ पटना के अध्यक्ष सतीश राजू, बिहार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जेपी मेहता, राजेश कुमार, सह सचिव निखिल कुमार, आर्यन पांडेय के अलावा बादल गुप्ता, सौरभ सिंह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों ने इंडिया ताइक्वांडो को बधाई दी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates