Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 5:00 PM

Tennis tournament : दुर्गापुर में धनबाद के संतोष कुमार ने टेनिस का एकल खिताब जीता

Tennis tournament : दुर्गापुर में धनबाद के संतोष कुमार ने टेनिस का एकल खिताब जीता

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad sports news, Captain Memorial Invitation Amateur Tennis Tournament : दुर्गापुर में आयोजित कैप्टन मेमोरियल इनविटेशन एमेच्योर टेनिस टूर्नामेंट में धनबाद के संतोष सिंह ने वेटरन एकल का खिताब जीत लिया। एकल फाइनल में संतोष सिंह ने एडीपीसी के रोनी को हराया। इसी तरह 45 प्लस  वेटरन की युगल फाइनल में  संतोष एवं गुल की जोड़ी उपविजेता रही। फाइनल में संतोष एवं गुल को सुदीप एवं अमित ने हराया। इस टूर्नामेंट में धनबाद के 6 खिलाड़ियों क्रमश: असीत सहाय, विनोद सिन्हा, रविजीत सिंह डाग, मोहम्मद गुल नूरी, रोहित लाला एवं संतोष सिंह ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का आयोजन दुर्गापुर टेनिस क्लब की ओर से किया गया था जिसमें बंगाल, झारखंड एवं बिहार के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। 

ओपन सिंगल का किताब जयंत एवं विनोद ने जीता

ओपन सिंगल का खिताब जमशेदपुर के डॉक्टर जयंत एवं विनोद सिन्हा ने संयुक्त रूप से जीता।ओपन डबल में के बांसुरी एवं दीपांजन की टीम विजेता रही । 65 प्लस लीजेंड इवेंट में अशोक कुमार चांडक एवं एस बास्की की टीम विजेता रही जबकि शिवनाथ एवं कानन की जोड़ी उप विजेता रही। इसी तरह 55 + सीनियर युगल का खिताब एडीपीसी के डीपी एवं लंका की जोड़ी ने जीता।कोलकाता के जय बनर्जी एवं रोशन की टीम उप विजेता रही। इसके आयोजन में दुर्गापुर टेनिस क्लब के राकेश कुमार गुप्ता एवं क्लब के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Share this:

Latest Updates