National news, world cup cricket match, Kolkata news, Eden garden Kolkata: विश्वकप क्रिकेट – 2023 में कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन में एक भी मैच अभी तक नहीं खेला गया है। कल ईडन गार्डन में विश्वकप का पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले स्टेडियम में बड़ा हादसा हो गया है। 28 अक्टूबर को ईडन गार्डन में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का खेला जाएगा। मैच से एक दिन पूर्व स्टेडियम की बाहरी दीवार का एक हिस्सा अर्थ-मूविंग मशीन से टकराकर गिर गया है। मिली जानकारी के अनुसार दीवार का जो हिस्सा गिरा वह गेट 3 और 4 के बीच है। यह दीवार स्टेडियम में लगे फ्लडलाइट टावरों में से एक के बेहद करीब है। इस हादसे के बाद तेजी से दीवार की मरम्मत की जा रही है।
ईडन गार्डन में सेमीफाइनल सहित खेले जाएंगे 5 मैच
ईडन गार्डन कोलकाता में सेमीफाइनल सहित विश्वकप क्रिकेट -2023 के पांच मैच खेले जाएंगे। पहला मैच कल नीदरलैंड्स बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। 31 अक्टूबर को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश का मैच होगा। 5 नवंबर को भारत का सामना साउथ अफ्रीका से यहीं पर होगा। 11 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी। 16 नवंबर को होने वाला वर्ल्ड कप 2023 का दूसरे सेमीफाइनल मैच की मेजबानी भी ईडन गार्डन को मिली है।
अब तक ईडन में खेले गए 31 एकदिवसीय मैच
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में करीब 66 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। अब तक इस स्टेडियम में 31 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम 12 मैच रहे हैं।