Dhanbad news: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर और अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर की टीमें वीणा मेमोरियल अंतर स्कूल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में संयुक्त विजेता बन गई हैं। जियलगोरा स्टेडियम में मंगलवार को दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच वर्षा के कारण बीच में ही रद कर देना पड़ा। इस कारण धनबाद क्रिकेट संघ ने दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया। मैच में बाधा उत्पन्न होने के समय राजकमल की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 12.2 ओवर में 62 रनों पर उसके पांच विकेट गिर चुके थे।
उत्तम विश्वास और बाल शंकर झा ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान कीं
बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास और संयुक्त सचिव बाल शंकर झा ने संयुक्त रूप से दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान कीं। टूर्नामेंट के मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिए गए। इनमें अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर के विशाल कुमार महतो को तीन व राजकमल के आनंद राज को दो मैचों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके अलावा राजकमल के कुणाल कुमार सिंह, अग्रसेन के दीपक कुमार, डीपीएस के रूद्र शर्मा, डिनोबिली भूली के तन्मय राज, बड्स गार्डेन के नितिन शर्मा और हिमांशु पांडेय को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस अवसर पर डीसीए के सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, कार्यालय सहायक महेश गोराई, दोनों टीमों के खेल शिक्षक पप्पू सिंह व उज्जवल लायक, अंपायर राजू प्रसाद व महेश सिंह, स्कोरर दीपक कुमार व अन्य उपस्थित थे।