Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 9:59 AM

WAR IMPACT : IOC ने रूस के साथ बेलारूस को भी ओलंपिक सहित सभी खेलों से किया बाहर, क्योंकि…

WAR IMPACT : IOC ने रूस के साथ बेलारूस को भी ओलंपिक सहित सभी खेलों से किया बाहर, क्योंकि…

Share this:

Russia (रूस) का Ukraine (यूक्रेन) पर अटैक उसके लिए खेल के क्षेत्र में भी प्रभाव दिखाने वाला साबित होने लगा है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिल रही है कि युद्ध की वजह से रूस के साथ उसके सहयोगी देश बेलारूस को भी खेल जगत के निशाने पर आना पड़ा है। दोनों देशों को सभी खेलों की इंटरनेशनल संस्थाओं ने लगभग बाहर कर दिया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी ने भी ब्रॉडकास्ट राइट से वंचित कर दिया है। यह बात स्वयं आइओसी प्रेसिडेंट थॉमस बाक ने कही है।

FIFA और UEFA की पहले ही कार्रवाई

आईओसी ने सभी खेलों की अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से भी अपील की है कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत न दी जाए। गौरतलब है कि इससे पहले फुटबॉल की इंटरनेशनल संस्था फीफा और यूईएफए ने भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों और क्लब मैचों से दोनों देशों को हटा दिया है।

शांति के बाद का फैसला अभी नहीं

अब यह भी सवाल उठने लगा है कि क्या रूस यूक्रेन से युद्ध बंद कर शांति स्थापित करता है, तो उस पर लगे प्रतिबंध को हटाया जा सकता है। इस सवाल के जवाब में बाक ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है। फिलहाल सभी प्रतिबंध जारी रहेंगे।

Share this:

Latest Updates