Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टर्नामेंट में पश्चिम सिंहभूम व धनबाद ने जीते अपने मैच

जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टर्नामेंट में पश्चिम सिंहभूम व धनबाद ने जीते अपने मैच

Share this:

Bokaro news: बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला अंडर 19 एलीट ग्रुप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को दो मैच खेले गए। बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 4 में खेले गए पहले मैच में धनबाद की टीम ने गिरिडीह की टीम को 98 रनों से पराजित किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने 41.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से कृत कमल सिंह ने 54, रॉबिन मंडल ने 50, एकलव्य सिंह ने नाबाद 28 एवं सिद्धार्थ सिंहा ने 20 रन बनाएं। गेंदबाजी में गिरिडीह की ओर से रंजन कुमार ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि महेंद्र एवं वाहिद अंसारी को दो दो सफलता मिली। जवाबी पारी खेलते हुए गिरिडीह की टीम 41 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से सौरभ ने 34 एवं अरविंद कुमार ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में धनबाद की ओर से आर्यन पटेल ने 19 रन देकर एवं प्रकाश कुमार सिंह ने 21 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए । जबकि हसन आसिफ एवं एकलव्य सिंह को दो दो सफलता मिली। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए धनबाद के एकलव्य सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जेएससीए के आजीवन सदस्य सह बीडीसीए तदर्थ समिति के सदस्य ज्योति प्रकाश द्विवेदी ने दिए। वही सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए दूसरे रोमांचक मैच में पश्चिम सिंहभूम की टीम ने सिमडेगा की टीम को एक विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम ने 38.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से कुमार दीपांशु ने 37, निखिल राज ने 30 एवं कृष शर्मा ने 21 रन बनाए। गेंदबाजी में पश्चिम सिंहभूम की ओर से सुमित शर्मा ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि वरुण कुमार सिंह एवं अमर्त्य चौधरी को दो-दो सफलता मिली।

Share this: