Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IPL में फॉर्म गड़बड़ा गया तो क्या हुआ, इस बैट्समैन की सैलरी कम है क्या, जानिए…

IPL में फॉर्म गड़बड़ा गया तो क्या हुआ, इस बैट्समैन की सैलरी कम है क्या, जानिए…

Share this:

What happens if the form goes wrong in IPL, is this batsman’s salary low, know…, cricketer Rinku Singh, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आईपीएल 2024 खत्म हो गया है उससे संबंधित तमाम खबरें मीडिया और सोशल मीडिया में लगातार तैरती रही हैं। इस बीच स्टार बैट्समैन रिंकू सिंह का खुलासा चौंकाने वाला है की आईपीएल में उनकी सैलरी कितनी है। ध्यान दीजिए, आईपीएल में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन टीम को इस बार उनकी जरूरत भी कम पड़ी है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। हालांकि रिंकू सिंह को अपने खराब फॉर्म से भारी नुकसान हुआ है और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना गया है। रिंकू बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ अमेरिका और वेस्टइंडीज में जुड़ेंगे। इस बीच रिंकू सिंह ने अपनी आईपीएल सैलरी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बाते की हैं।

55 लख रुपये की सैलरी

रिंकू सिंह से हाल ही में उनकी आईपीएल सैलरी को लेकर सवाल किए गए थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “आईपीएल में मुझे 55 लाख रुपये मिल रहे हैं। ये रुपये मेरे लिए बहुत है। जब मैं बड़ा हो रहा था, तो सोचता था कि 10-15 रुपये भी कैसे कमा सकता हूं, लेकिन अब मेरी आईपीएल सैलरी 55 लाख रुपये है, जो मेरे लिए काफी है। मुझे ऐसा लगता है कि भगवान जिसे जितना देता है, उसे उसी में खुश रहना चाहिए।”

काबिलियत को देखते हुए ये सैलरी कम

आपको बता दें कि रिंकू सिंह के फैंस का मानना है कि उनकी काबिलियत को देखते हुए ये सैलरी कम है। कोलकाता ने उन्हें सिर्फ 55 लाख रुपये दे रही है, जो उनके लिए बहुत कम है। रिंकू सिंह की सैलरी करोड़ों में होनी चाहिए। इतनी कम सैलरी होने पर रिंकू के साथ सही नहीं हो रहा है। रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता के लिए साल 2018 से खेल रहे हैं। हालांकि शुरुआत में उन्हें सिर्फ 20 लाख रुपये ही मिलते थे, लेकिन जब उन्होंने अपनी काबिलियत लोगों को दिखाई, तो उनकी सैलरी में भी वृद्धि हुई है।

Share this: