Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

World Cup cricket : शुभमन को मिली अस्पताल से छुट्टी, पर मैच खेलने पर अभी भी संशय बरकरार

World Cup cricket : शुभमन को मिली अस्पताल से छुट्टी, पर मैच खेलने पर अभी भी संशय बरकरार

Share this:

National news, cricket news, world cup cricket news, cricketer shubman gill injury, sports news : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल की अस्पताल से आज छुट्टी हो गई। डेंगू से जूझ रहे भारत के होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल के प्लेटलेट एक लाख से नीचे गिर गए थे। उनकी हालत खराब होने की वजह से उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें  मंगलवार को छुट्टी मिल गई है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में उनका खेलना अभी भी मुश्‍किल लग रहा है। गिल को रविवार की रात को प्लेटलेट गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आठ अक्टूबर को पहला मैच नहीं खेल सके थे। पिछले सप्ताह चेन्नई आने के बाद शुभमन गिल को डेंगू संक्रमित पाया गया था। गौरतलब है कि शुभमन बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मैच भी नहीं खेल सके थे।

अभी भी डॉक्टरों की देख रेख में हैं शुभमन गिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन को चेन्नई में टीम होटल में ड्रिप चढ़ाई जा रही थी लेकिन उनके प्लेटलेट गिरकर 70000 हो गया था। जानकारी के अनुसार एक लाख से नीचे प्लेटलेट जाने पर अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी हो जाता है। गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनके स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। डेंगू शरीर को कमजोर कर देता है और उससे उबरने में कुछ समय लगता है।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहीं यह बात 

शुभमन गिल को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बयान भी सामने आया है। रोहित ने कहा कि वह गिल के जल्द से जल्द ठीक होने की ईश्वर से कामना कर रहे हैं। मुझे उसके लिये बुरा लग रहा है। यहां मैं  एक कप्तान की तरह नहीं सोच रहा हूं कि गिल को कल खेलना चाहिये। वह युवा है और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होगा। ऐसी संभावना है कि वह कुछ दिनों में बिल्कुल फिट हो जाएंगे।

Share this: