Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को प्रेशर आईईडी में विस्फोट से एसटीएफ का जवान घायल हो गया। उसे भोपालपटनम में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा गया है।
बीजापुर जिले में भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क एरिया के ग्राम चिल्लामरका के जंगल में सुरक्षाबलों की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम सोमवार की सुबह एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान नक्सलियों द्वार लगाये गये प्रेशर आईईडी में विस्फोट होने से एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया है। भोपालपटनम में प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा गया है।
बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवान की हालत सामान्य एवं खतरे से बाहर है। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च आॅपरेशन तेज कर दिया है और संदिग्ध इलाकों की घेराबंदी की जा रही है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा और क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान और अधिक सशक्त रूप से जारी रहेगा। गौरतलब है कि विगत पांच दिनों में नक्सलियों द्वार लगाये गये प्रेशर आईईडी से दो जवान और एक बालक घायल हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रेशर आईईडी में विस्फोट से एसटीएफ का जवान घायल

Share this:
Share this:


