– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

STOUT ACTION : इंडियन नेवी और NCB ने पकड़ा 2000 करोड़ का Drugs, स्पेशल ऑपरेशन…

IMG 20220213 WA0001

Share this:

Narcotics Control Bureau (एनसीबी) और Indian Navy ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े रैकेट से पर्दा उठाया है। लगभग 529 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हशीश जब्त की है। संयुक्त अभियान में 234 किलोग्राम बेहतरीन गुणवत्ता वाले क्रिस्टल मेथमफेटामाइन और कुछ मात्रा में हेरोइन भी जब्त की गई है और कुल जब्त ड्रग्स की कीमत 2,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है है।

गहरे समुद्र के बीच चलाया गया ऑपरेशन

अभियान गहरे समुद्र के बीच चलाया गया, जो कि इस तरह का पहला ऑपरेशन है। वर्तमान जब्ती ने हमारे पड़ोसी देश से बाहर स्थित ड्रग्स सिंडिकेट को झटका दिया है और इस बात का खुलासा किया है कि भारत और अन्य देशों में ड्रग्स की तस्करी के लिए समुद्री मार्ग का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है।

रैकेट से जुड़े नामों का खुलासा नहीं

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2,000 करोड़ रुपये है। हालांकि अधिकारी ने रैकेट के पीछे के लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया। एनसीबी अधिकारी ने कहा कि गहरे समुद्र के बीच ड्रग्स की तस्करी के बारे में इनपुट एनसीबी द्वारा विकसित किया गया था और इसे नेवल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ साझा किया गया था, जिसके बाद एक संयुक्त अभियान चलाया गया।

जारी रहेगा स्पेशल ऑपरेशन

एनसीबी अधिकारी ने कहा कि एनसीबी मुख्यालय की स्पेशल यूनिट इस तरह की विभिन्न खुफिया सूचनाओं पर लगातार काम कर रही है और भविष्य में नौसेना बलों के सहयोग से इस तरह के और अभियान चलाने का हमारा प्रयास जारी रहेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates