Ranchi news: मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को छात्र नेता सिद्धांत के नेतृत्व में छात्र प्रतिनिधिमंडल विद्यार्थियों की समस्या लेकर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार व परीक्षा नियंत्रक से मिले। छात्रों ने सत्र 2022-26 के सेमेस्टर 3 और 4 का रिजल्ट जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाये, इसके साथ ही सत्र को ससमय पूरा कराया जाये। जिससे उन्हें आगे पढ़ने में परेशानी नहीं हो। प्राचार्य और परीक्षा नियंत्रक ने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आपकी मांग उचित है और जल्द ही सेमेस्टर 3 और 4 का रिजल्ट प्रकाशित करने और सत्र को ससमय पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे। मौके पर अमन साहू, प्रियांशु रंजन, आकुल श्रीवास्वत, आयुष रंजन सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य से मिला छात्र संगठन, बताई समस्या

Share this:
Share this:


