Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 6:17 AM

5G करेगा कमाल : स्मार्ट एंबुलेंस से लेकर एजुकेशन तक में कीजिए नया अनुभव, जिंदगी के सफर को इस तरह…

5G करेगा कमाल : स्मार्ट एंबुलेंस से लेकर एजुकेशन तक में कीजिए नया अनुभव, जिंदगी के सफर को इस तरह…

Share this:

5G means 5th Generation यानी पांचवीं पीढ़ी। 4G जी का दौर अब धीरे-धीरे पर्दे के पीछे जाएगा और आज की युवा पीढ़ी को नई तकनीक हासिल होगी इससे स्मार्ट फंक्शनिंग के नए दरवाजे खुलेंगे। इंडिया में दूरसंचार कंपनियों के जल्द से जल्द 5जी सेवा चालू करने की तैयारियों में जुटने से आने वाले वक्त में बेहतर डेटा स्पीड और रुकावट मुक्त वीडियो डाउनलोड और अपलोड का system डिवेलप करेगा। इन सेवाओं के आने के बाद लोगों को स्मार्ट एंबुलेंस से लेकर क्लाउड गेमिंग तक सब कुछ मिलेगा। एजुकेशन के क्षेत्र में भी एक नए बदलाव का दौर शुरू होगा। यहां तक कि खरीदारी के दौरान ग्राहकों को एकदम नए तरह के अनुभव भी हो सकते हैं। 5जी दूरसंचार सेवाओं के जरिए कुछ ही सेकंड में मोबाइल और अन्य उपकरणों पर उच्च-गुणवत्ता वाले लंबी अवधि के वीडियो या फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक वर्ग किलोमीटर में करीब एक लाख संचार उपकरणों को समर्थन करेगा।

अक्टूबर से सीमित क्षेत्र में इंडिया में यह सेवा हो सकती है उपलब्ध

सेवा सुपरफास्ट स्पीड (4जी से लगभग 10 गुना तेज), संपर्क में होने वाली देरी में कटौती और अरबों संबद्ध उपकरणों को वास्तविक समय में डेटा साझा करने में सक्षम बनाती है। इसके जरिये 3डी होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स अनुभव और शैक्षिक अनुप्रयोगों को नए सिरे से परिभाषित किया जा सकता है। भारतीय उपभोक्ताओं को जल्द ही चुनिंदा शहरों में 5जी सेवाएं मिलने लगेंगी और अगले 12-18 महीनों में इसका व्यापक प्रसार देखने को मिलेगा। अक्टूबर से इस सेवा की कुछ क्षेत्रों में उपलब्धि संभव है। समय के साथ नयी तकनीक जीवन के उन अनुप्रयोगों को भी हकीकत में तब्दील कर देगी जो महज कुछ साल पहले दूर की कौड़ी नजर आते थे।

Share this:

Latest Updates