Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ALERT : यदि आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो भूल से भी ऐसा न करें, नहीं तो….

ALERT : यदि आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो भूल से भी ऐसा न करें, नहीं तो….

Share this:

आज के दौर में वॉट्सएप सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप है। इसमें भी हैकिंग का खतरा हमेशा बना रहता है, इसलिए आपको इससे बचने के लिए कुछ जरूरी चीजों पर ध्यान अवश्य खाना चाहिए। कई लोग आम तौर पर वॉट्सएप यूज करते हुए कई गड़बड़ियां करते हैं, जिस कारण उनका वॉट्सएप हैक हो जाता है। WhatsApp के लिए थर्ड पार्टी एप्स यूज करना खतरनाक हो जाता है। गूगल प्ले स्टोर पर या कई वेबसाइट्स पर ऐसे एप्स मौजूद हैं। GBWhatsApp इसका ही एक उदाहरण है जो एक समय पर काफी चर्चा में भी रहा था इसी तरह के कई एप्स हैं जो एक्स्ट्रा फीचर्स के नाम पर आपकी प्राइवेसी के साथ समझौता करते हैं। इतना ही नहीं, वॉट्सएप ने ऑफिशियली ये भी कहा है कि वॉट्सऐप के लिए थर्ड पार्टी एप यूज करते हैं तो ऐसे में कंपनी हमेशा के लिए उन्हें ब्लॉक कर सकती है।

आपके सभी मैसेज को पढ़ा जा सकता है


अगर आप WhatsApp Web यूज करते हैं अथवा अमूमन अपना फोन बिना लॉक किए हुए किसी और को देते हैं तो सावधान हो जाएं। WhatsApp Web यूज करने के लिए QR कोड स्कैन करना होता है।
मोबाइल से WhatsApp का QR कोड स्कैन करके वॉट्सएप वेब यूज करते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है कि लोगों के चैट्स कोई दूसरा भी पढ़ रहा होता है। ये कैसे संभव है? दरअसल कई बार टारगेट को धोखे में रख कर उनके WhatsApp का QR कोड स्कैन कर लेते हैं। ऐसा करते बिना उस यूजर की जानकारी के उसका वॉट्सएप अपने वेब ब्राउजर के जरिए ऐक्सेस किया जा सकता है और तमाम चैट्स पढ़े जा सकते हैं।

थोड़ी सी सावधानी बचा सकती है आपको खतरे से

गूगल प्ले स्टोर और कई वेबसाइट्स पर कुछ ऐसे भी ऐप्स उपलब्ध हैं जो वॉट्सऐप वेब का QR कोड स्कैन करके तमाम चैट्स उसी एप में लोड कर लेते हैं। परेशानी की बात यह है कि ऐसी स्थिति में आपको ये भनक भी नहीं होती है कि आपका चैट कोई और भी पढ़ रहा है। इन एप्स में वॉट्सऐप वेब का ही कोड यूज किया जाता है। यानी आप जैसे अपने वॉट्सऐप का QR कोड स्कैन करके WhatsApp Web चलाते हैं यहां भी ऐसा ही हो रहा होता है। इस समस्या समाधान भी काफी आसान है। आपको समय समय पर अपने WhatsApp एप पर WhatsApp का सेशन चेक करते रहना है। WhatsApp Web सेक्शन में आपको सेशन्स दिख जाता है। इन सेशन्स को देख कर आप ये समझ सकते हैं कि आपका वॉट्सएप कौन यूज कर रहा है। अगर यहां कोई सेशन नहीं है तो कोई दिक्कत नहीं है।अगर कोई सेशन दिख रहा है तो ये मेक श्योर कर लें कि वो आपका ही सेशन ना हो। कई बार लोग वॉट्सऐप वेब यूज करके अपने वॉट्सएप एप से सेशन एंड नहीं करते हैं। ऐसे में वो वॉट्सऐप सेशन लंबे समय तक वहां रहता है।अपने ऐप से आप खुद सेशन एंड कर सकते हैं।

Share this: