Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BIG BUSINESS : 74 अरब रुपये के Robots खरीद रहे मुकेश अंबानी, जानिए कहां किया जाएगा Use

BIG BUSINESS : 74 अरब रुपये के Robots खरीद रहे मुकेश अंबानी, जानिए कहां किया जाएगा Use

Share this:

World के दिग्गज उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एडवर्ब टेक्नोलॉजीज (Adverb Technologies) को हाल ही में एक बिलियन डॉलर यानी तकरीबन 74 अरब रुपये का महत्वपूर्ण आर्डर दिया है यह आर्डर 5G टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट के वास्ते है जानकारी के अनुसार, इन रोबोट्स का इस्तेमाल रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी में करने की योजना है।

कुछ समय पहले खरीदा था शेयर

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कुछ ही वक्त पहले रोबोटिक स्टार्टअप की 54 फ़ीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। यह सौदा रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के जरिये किया गया था। रिलायंस रिटेल ने यह डील 132 मिलियन डॉलर यानी करीब 985 करोड़ रुपये में की थी।

5 जी से जुड़ा एक्सपेरिमेंट भी होगा

ऐसी जानकारी मिल रही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज इन रोबोट्स के जरिए 5G से जुड़े एक्सपेरिमेंट भी भविष्य में करेगी। एडवर्ब के डायनेमो 200 रोबोट्स का पहले से ही जामनगर रिफाइनरी में इंट्रा-लोजिस्टिक्स ऑपरेशन में इस्तेमाल हो रहा है। ये सारे रोबोट 5 जी से जुड़े हैं और इन्हें अहमदाबाद स्थित रिमोट सर्वर से कंट्रोल किया जाता है। इसके लिए एडवर्ब के फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम लीजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा एक टन पेलोड कैपेसिटी वाले डायनेमो रोबोट का इस्तेमाल बैगिंग लाइन ऑटोमेशन में किया जा रहा है।

Share this: