Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bike For You : मार्केट में आ गया यह नया ई-स्कूटर, जानिए फीचर्स व प्राइस…

Bike For You : मार्केट में आ गया यह नया ई-स्कूटर, जानिए फीचर्स व प्राइस…

Share this:

National Market News, New Electric Scooty Launched, Enigima Ambier N18, Know Features & Price : इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर देश दुनिया की तमाम कंपनियां रोज नए-नए प्रयोग कर रही हैं। एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी एनिग्मा (Enigma) ने अपने एम्बियर एन8 मॉडल (Enigma Ambier N8 launch) को लॉन्च कर दिया है। दावा है कि इस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को 2 से 4 घंटे के फास्ट चार्जिंग के बाद करीब 200 किलोमीटर की रेंज में आसानी से ले जाया जा सकता है। कंपनी ने अपने एनिग्मा एम्बियर एन8 मॉडल की कीमत 1,05,000 रुपए से 1,10,000 रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखा है। माना जा रहा है कि इस मॉडल के लॉन्च होने के बाद से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला, टीवीएस आईक्यूब मॉडल को जबरदस्त टक्कर मिलेगी।

एक से एक कलर ऑप्शन

एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स कंपनी ने अपने एम्बियर एन8 मॉडल को कई सारे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध करवा रही है। इसमें प्रमुख तौर पर उन्होंने सिल्वर, मैट ब्लैक, , व्हाइट, ब्लू शामिल है. आप अपने पसंदीदा कलर मॉडल वाली एम्बियर एन8 की ऑनलाइन बुकिंग कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर कर सकते हैं।

63V 60 AH लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक

एम्बियर एन8 मॉडल की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें 1500 वाट मोटर दिया गया है। एम्बियर एन8 मॉडल चला रहा चालक इसे करीब 45 किमी प्रति घंटे से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से भगा सकता है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से इसमें बूट कैपेसिटी 26 लीटर का दिया है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर करीब 200 किलोग्राम का वजन आसानी से सह सकती है। स्कूटर का व्हीलबेस 1290 एमएम का है। बैटरी की बात करें तो कंपनी की तरफ से एम्बियर एन8 मॉडल में 63V 60 AH लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक दिया गया है।

Share this: