Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बड़े काम की चीज है CCTV कैमरा, खरीदना है तो इसके पहले जान ले ये फैक्ट्स…

बड़े काम की चीज है CCTV कैमरा, खरीदना है तो इसके पहले जान ले ये फैक्ट्स…

Share this:

New Delhi news: आज के दौर में दुकान हो, ऑफिस हो या कोई भी बड़ा संस्थान, सुरक्षा के लिए वहां सीसीटीवी कैमरे की इंस्टालिंग लगभग अनिवार्य है। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए यह कैमरा बड़े काम की चीज है, लेकिन ध्यान रखिए, इसके खरीदने के पहले कुछ खास बातों पर ध्यान रखना जरूरी है। आजकल बाजार में कई तरह के CCTV कैमरे उपलब्ध हैं, लेकिन सभी कैमरे भरोसेमंद नहीं होते। कई लोग सस्ते विकल्पों के चक्कर में गैर-मान्यता प्राप्त ब्रांड का कैमरा खरीद लेते हैं, जो जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए हमेशा विश्वसनीय ब्रांड का ही कैमरा खरीदें, जो अच्छी क्वालिटी का हो और साथ ही उसमें उचित वारंटी भी हो। वारंटी के साथ आने वाले कैमरे में अगर कोई दिक्कत आती है, तो उसे आसानी से रिपेयर या रिप्लेस किया जा सकता है।

रेजोल्यूशन और नाइट विजन 

CCTV कैमरा खरीदते समय सबसे पहले ध्यान देने वाली बात है उसकी रेजोल्यूशन। आप कम से कम 2 मेगापिक्सल रेजोल्यूशन या इससे अधिक रेजोल्यूशन वाला कैमरा खरीदें, ताकि फुटेज का हर विवरण साफ-साफ दिखाई दे। कई बार लोग दिन के समय की सुरक्षा को देखते हुए नाइट विजन फीचर को नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन रात के समय चोरी या अन्य किसी अप्रिय घटना की संभावना अधिक होती है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपका कैमरा नाइट विजन फीचर के साथ आए, ताकि अंधेरे में भी आप साफ और स्पष्ट फुटेज प्राप्त कर सकें। 

 रिकॉर्डिंग की बेहतर क्षमता 

अगर कैमरे में पर्याप्त स्टोरेज नहीं है तो आपकी रिकॉर्डिंग कुछ ही दिनों तक सुरक्षित रह पाएगी। इसके अलावा, कुछ कैमरे सर्कुलर रिकॉर्डिंग करते हैं, जिसका मतलब है कि नई रिकॉर्डिंग के लिए पुरानी रिकॉर्डिंग को डिलीट कर दिया जाता है। हमेशा याद रखें कि किसी भी सीसीटीवी कैमरे के लिए 360-डिग्री मोशन ज़रूरी है।

Share this: