तेजी से बदल रहे दुनिया में स्मार्टफोन आज सबके लिए जरूरी हो चुका है। इन स्मार्टफोन में कई एप्स ऐसे भी होते हैं, जिसके सहारे हैकर्स आपको उल्लू बना कर आपसे शादी कर लेते हैं। इसलिए आप सावधान हो जाइए। आपको बता दें कि आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से डाउनलोड किये गए ऐप्स भी कई बार हैकर्स के रडार पर होते हैं। हैकर्स स्मार्टफोन ऐप्स को हैकिंग का जरिया बना लेते हैं। एप्स के सहारे हैकर्स आपके स्मार्टफोन को आसानी से एक्सेस कर लेते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आपको कभी डाउनलोड नहीं करना चाहिए। यदि आप इन ऐप्स को डाउनलोड कर चुके हैं तो उन्हें आप तुरंत डिलीट कर दें। बता दें कि एक खतरनाक एंड्रॉयड मैलवेयर थ्रेट फैल गया है। इससे हजारों एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को खतरा है। इस थ्रेट की वजह से कई सारे गूगल प्ले स्टोर ऐप्स को खतरनाक घोषित कर दिया गया है और इनको डाउनलोड करने से यूजर्स का बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है।
ये ऐप्स आपके लिए साबित हो सकते हैं खतरनाक
आइए हम आपको उन 13 ऐप्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपको कभी डाउनलोड नहीं करना चाहिए। जंक क्लीनर, इजी क्लीनर, पॉवर डॉक्टर, सुपर क्लीन, फुल क्लीन-क्लीन कैच, फिंगरटिप क्लीनर, क्विक क्लीनर, कीप क्लीन, विंडी क्लीन, कार्पेट क्लीन, कुल क्लीन, स्ट्रॉंग क्लीन और मीटीयोर क्लीन वो ऐप्स हैं। इनसे आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
ऐसे एप्स से बचने के लिए ऐसा करें
यदि कोई एंड्रॉइड यूजर ने अपने फोन में उपर्युक्त कोई भी ऐप डाउनलोड किया है तो वे सुरक्षित रहने के लिए उन्हें जल्द से जल्द अपने मोबाइल से डिलीट कर दें। ऐसे ऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड भी बदलें।