Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 10:28 AM

Don’t Do So : भूलकर भी हमेशा मत ऑन रखिए अपने मोबाइल का ब्लूटूथ, कभी भी हो सकता बड़ा खतरा…

Don’t Do So : भूलकर भी हमेशा मत ऑन रखिए अपने मोबाइल का ब्लूटूथ, कभी भी हो सकता बड़ा खतरा…

Share this:

Smartphone, Bluetooth, Always Open Bad Effect, BlueBugging : सभी स्मार्टफोन में ब्लूटूथ फीचर मिलता है, जिसे हम जाने अंजाने ऑन कर ही देते हैं। ब्लूटूथ को हम ईयरबड्स, TWS और  स्मार्टवॉच आदि से कनेक्ट करने के लिए ऑन करते है। लेकिन, क्या मालूम है कि हमेशा ब्लूटूथ ऑन रखना कुछ यूजर्स के लिए बड़ा खतरनाक साबित हो सकता है। 

इस खतरे को कहते हैं  BlueBugging

BlueBugging एक प्रकार का हैकिंग टर्म है। यह यूजर्स के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इसमें हैकर्स पीड़ित के डिवाइस का एक्सेस लेकर उसके कंटेंट को एक्सेस कर सकता है। साथ ही बैंक ऐप या वॉलेट ऐप का भी एक्सेस ले सकता है। 

इसके तहत आपके फोन में मैलवेयर को इंस्टॉल कर देते हैं। सबसे पहले ओपन ब्लूटूथ देख कर हैकर्स आपके फोन में कनेक्ट होते हैं। दिक्कत वाली बात ये है कि वो आपके फोन के लॉक को भी बायपास कर देते हैं। ऐसे में आपको या किसी विक्टिम को ये नहीं पता चलता है कि किसी ने फोन के साथ कनेक्शन क्रिएट किया है। 

मैलवेयर इंजेक्शन

एक बार कनेक्शन क्रिएट करके हैकर्स फोन में मैलवेयर इंजेक्ट करते हैं। इसके बाद फोन की तमाम परमिशन उस मैलवेयर के जरिए हासिल कर ली जाती है। एक बार फोन का कंट्रोल हासिल हो गया तो वो आपकी कॉल रिकॉर्ड करने से लेकर स्क्रीन तक की रिकॉर्डिंग कर सकता है। 

इस तरह बचिए BlueBugging से  

BlueBugging से बचाव करने के लिए जरूरी है कि यूजर्स किसी भी अनजान डिवाइस से कनेक्सन पेयरिंग रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट न करें। कई बार बिना पेयरिंग रिक्वेस्ट दिखे ही फोन से कनेक्शन बन जाता है, इसलिए अगर यूज ना हो तो ब्लूटूथ ऑफ रखें। 

ब्लूटूथ कनेक्शन के लिए रखें स्ट्रांग पासवर्ड

पहले से जितने पेयर किए हुए डिवाइस हैं जिनका आप यूज नहीं करते, उन्हें हटा दें। ब्लूटूथ सेटिंग्स में जा कर ऑटो ज्वाइन ऑप्शन भी बंद कर दें, क्योंकि ये आपके लिए सबसे खतरनाक साबित होगा। 

ब्लूटूथ से डाउनलोड होने वाली फाइल चेक करें। ब्लूटूथ कनेक्शन के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखें, डिवाइस के सॉफ्टवेयर को अपडेटेड रखें और मुमकिन हो तो पेड Virtual Private Network का इस्तेमाल करें।

Share this:

Latest Updates