Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Facility For You : जियो लाया नया डिवाइस, बिना सिम टीवी पर सबकुछ देख सकते हैं Free

Facility For You : जियो लाया नया डिवाइस, बिना सिम टीवी पर सबकुछ देख सकते हैं Free

Share this:

Jio Media Cable, New Device : रिलायंस जियो देश की सर्वाधिक सफल टेलीकॉम कंपनी है। यह ग्राहकों के लिए नये-नये ऑफर और प्रोडक्ट लेकर आती रहती है। कंपनी हाल में एक नया डिवाइस लेकर आई है। पहले इसने आईपीएल को फ्री में दिखाया और अब ये टीवी पर हर चीज फ्री में दिखाने जा रही है। इसी के लिए जियो ने एक नया प्रोडक्ट पेश किया है। ये है जियो मीडिया केबल, जो कि एक बहुत छोटा डिवाइस है। जानिए इस नये और शानदार प्रोडक्ट की डिटेल।

सारे चैनल फ्री मिलेंगे

जियो मीडिया केबल एक बहुत छोटा डिवाइस है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसे टीवी में लगाना है। इसके बाद बहुत ढेर सारे चैनल फ्री में मिल जाएंगे। दूसरी अहम बात यह है कि आपको इस डिवाइस को चलाने के लिए जियो के सिम की जरूरत नहीं है। यानी अगर आपके पास जियो की सिम नहीं है तो आपको अलग से जियो की सिम खरीदने की जरूरत नहीं होगी। आप किसी भी सिम से इस डिवाइस को चला सकते हैं।

इस तरह का डिवाइस है जियो मीडिया केबल

जियो मीडिया केबल एक सिंपल मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस की तरह दिखता है। आपने अमेजन फायर स्टिक या गूगल क्रोम कास्ट देखा होगा। ये उन्हीं की तरह है। इन डिवाइसों में से किसी से आप टीवी पर मीडिया स्ट्रीम का आनंद ले सकते हैं, पर जैसा कि आपको मालूम होगा कि इनकी एक लिमिट होती है। यानी आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना होता है।

हर टीवी पर चलेगा ये डिवाइस

जियो का यह डिवाइस खरीदकर टीवी से कनेक्ट करें और एंजॉय करें। आपका टीवी कोई भी हो सकता है। यानी एलसीडी या पुराने बॉक्स वाले टीवी। रिपर्ट के अनुसार, जियो मीडिया केबल के आने की चर्चा 2019 में शुरू हुई थी। ज्ञान थेरपी नाम के सोशल मीडिया हैंडल ने इसकी जानकारी शेयर की है। यह डिवाइस रेड और ब्लू बॉक्स में उपलब्ध है। इसके रेड डिवाइस को आप एलसीडी या एलईडी से एचडीएमआई केबल की मदद से कनेक्ट कर पाएंगे। पर ध्यान रहे कि एचडीएमआई केबल बॉक्स के साथ नहीं मिलेगा। इसका ब्लू डिवाइस पुराने तरीके वाली तीन पिन वाली केबल के साथ आएगा।

Share this: