Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 10:48 AM

FUTURE PLAN : पिछले साल से Edit Button पर काम कर रहा Twitter, दिग्गज दौलतमंद एलन मस्क के टि्वट से..

FUTURE PLAN : पिछले साल से Edit Button पर काम कर रहा Twitter, दिग्गज दौलतमंद एलन मस्क के टि्वट से..

Share this:

World (दुनिया) की दिग्गज micro blogging साइट ट्विटर ने 6 April को बताया कि उसके द्वारा पिछले साल से अपने प्लेटफॉर्म के लिए एक एडिट फीचर विकसित करने पर काम किया जा रहा है। आने वाले महीनों में यूजर्स के बीच इसका परीक्षण शुरू किया जाएगा। कंपनी ने 5 अप्रैल को एक ट्वीट में कहा, “अब जब हर कोई पूछ रहा है… हां, हम पिछले साल से एक एडिट फीचर पर काम कर रहे हैं।”

ब्लू ग्राहकों के साथ परीक्षण

कंपनी ने कहा कि वे उन उपयोगकर्ताओं के साथ संपादन सुविधा का परीक्षण शुरू करेंगे जो तथाकथित ट्विटर ब्लू ग्राहक हैं। कंपनी ने आगे कहा कि ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर आने वाले महीनों में एडिट फीचर का परीक्षण कर सकेंगे और कंपनी ये जानेगी कि ये फीचर क्या काम करता है, क्या काम नहीं करता और और क्या संभव हो सकता है।

एलन मस्क की 2% हिस्सेदारी

ट्विटर ने 5 अप्रैल को ही टेस्ला के CEO और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) को कंपनी के निदेशक मंडल में नियुक्त करने की घोषणा की है। एलन मस्क ने बाद में एक ट्विटर पोल शुरू किया, जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया कि क्या वे एक संपादन बटन चाहते हैं। ये ट्वीट एलन मस्क की ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद आया था। इनके हिस्सेदार बनते ही प्री-मार्केट ट्रेडिंग सेशन में ट्विटर के शेयरों में 28 फीसदी का उछाल आया था।

Share this:

Latest Updates