Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 10:30 AM

Grand Bike, Big Discount : मार्केट में आ गई यह शानदार बाइक, ऑफर का लाभ उठाना है तो जरूर जानें…

Grand Bike, Big Discount : मार्केट में आ गई यह शानदार बाइक, ऑफर का लाभ उठाना है तो जरूर जानें…

Share this:

Bajaj Dominar 400, Big Offer : दुनिया की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मार्केट में एक शानदार बाइक उतारी है। यह है डोमिनार 400 बाइक। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ये समय बहुत परफेक्ट हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बजाज अपनी इस दमदार मोटरसाइकिल पर भारी छूट दे रही है। जानिए क्या है ऑफर।

इतना मिल रहा डिस्काउंट

बजाज अपनी डोमिनार इस बाइक पर 25,000 रुपये की छूट दे रही है। ध्यान रहे कि ये ऑफर सीमित अवधि के लिए है। बता दें कि कंपनी बीएस 6 स्टेज 2-कंप्लायंट मोटरसाइकिलों के लिए जगह बनाने के लिए बीएस-6 बाइक इन्वेंट्री को खाली करने के लिए ये ऑफर पेश कर रही है। इसके तहत चुनिंदा बजाज ऑटो डीलरशिप पर नए ऑफर्स की घोषणा की गई है। नए एमिशन नॉर्म्स 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुके हैं।

इतनी कीमत पर मिल रही ये बाइक

लेटेस्ट ऑफर के साथ नई डोमिनार 400 की प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत 1,99,991 रुपये तय की गई है। इस ऑफर के साथ इस गाड़ी को खरीदना आसान हो गया है। बता दें कि सीमित समय के डिस्काउंट ऑफर के अलावा टू-व्हीलर में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

ये हैं बाइक के फीचर्स

बात करें डोमिनार के फीचर्स की तो मोटरसाइकिल के सेंटर में ओवरहेड कैम्शैफ्ट, लिक्विड कूल्ड तकनीक वाला 373 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस फ्यूल इंजेक्टेड यूनिट को 8,800 आरपीएम पर 29.4 किलोवाट (40 बीएचपी) की अधिकतम पावर जनरेट करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो 6,500 आरपीएम पर 35 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट कर सकता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। नयी डोमिनार 400 को उन बाइकर्स की जरूरतों के तहत बनाया गया है, जो लंबी यात्राओं के सफर करना पसंद करते हैं। इसके अलावा, कंपनी ने इससे पहले बाइक में टूरिंग एक्सेसरीज की एक सीरीज भी शामिल की है। इनमें लॉन्ग वाइज़र, हैंड गार्ड, इंजन बैश प्लेट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, लेग गार्ड, कैरियर + बैक स्टॉपर, नेविगेशन स्टे और सैडल स्टे शामिल हैं। मोटरसाइकिल पर लंबे सफर को अधिक आरामदायक बनाने के लिए इन सभी पार्ट्स को जोड़ा गया है।

Share this:

Latest Updates