National News Update, New Delhi, Isro Recruitment 2023: अंतरिक्ष में अपना करियर बनाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। इसरो में नौकर का शानदार मौका है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की ओर से टेक्निकल असिस्टेंट के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें और जल्द आवेदन करें। आवेदन की अंतिम तारीख 24 अप्रैल 2023 है। इन पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों पर
वैकेंसी विवरण और सैलरी
इस भर्ती अभियान के तहत 63 पद भरे जाएंगे। इसमें टेक्नीशियन के 30, टेक्निशियन असिस्टेंट के 24 एवं अन्य 9 पद शामिल हैं।
चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 21,700 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।
योग्यता और उम्र सीमा
टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ फिटर ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए है। टेक्निकल असिस्टेंट पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग या प्रोडक्शन में डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष तय की गई है।