Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यह है भारत का पहला मानव ड्रोन, 130 किलो वजन लेकर भर सकता है उड़ान, 35 किमी तक का सफर…

यह है भारत का पहला मानव ड्रोन, 130 किलो वजन लेकर भर सकता है उड़ान, 35 किमी तक का सफर…

Share this:

Human Drone,National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : साइंस और टेक्नोलॉजी का नित नया कमाल सामने आते रहता है। ड्रोन इसी कमाल की एक मिसाल है। सामान्य रूप से हम जानते हैं कि ड्रोन मानव रहित होते हैं, लेकिन अब भारत ने इस क्षेत्र में एक नया सिस्टम डेवेलप किया है। अब इंसान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाला ड्रोन भी आ गया है।  जी हां, अब ड्रोन की मदद से आप एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। भारत के पहले मानव ड्रोन (Human Drone) का परीक्षण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देखा था। इस ड्रोन को पुणे के चाकन में सागर डिफेंस इंजीनियरिंग कंपनी ने बनाया है। 

बनाने में लगे 4 साल

इसे बनाने में चार साल से अधिक का समय लगा है। काफी मेहनत के बाद ये ड्रोन बनकर तैयार हुआ है। इस ड्रोन को भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है। फिलहाल भारतीय सेना के लिए तैयार इस ड्रोन की क्षमता 130 किलो वजन के साथ उड़ान भरने की है। कंपनी के सह संस्थापक रितुल बब्बर ने इस ड्रोन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल “दूर-दराज़” के इलाकों में एयर एंबुलेंस या फिर सामान ट्रांसपोर्ट के लिए किया जा सकता है।

हवा में तकनीकी खराबी के बावजूद सुरक्षित लैंडिंग का सिस्टम

यह ड्रोन 130 किलो वजन उठाने की क्षमता रखता है और 30 से 35 किमी तक का सफर तय कर सकता है। इतना ही नहीं इस ड्रोन में हवा में तकनीकी खराबी के बाद सुरक्षित लैंडिंग करने की सक्षम भी है। ड्रोन पर एक पैराशूट लगाया गया है, जो कि आपात स्थिति में खुल जाता है और ड्रोन सुरक्षित जमीन पर उतर जाता है। इस ड्रोन के कुछ ही दिनों में भारतीय सेना में शामिल होने की उम्मीद है।

Share this: